Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Husband and wife died by jumping into a pond in Agra#agranews
आगरालीक्स…(27 August 2021 Agra News) आगरा में दुखद घटना. गृहक्लेश में पति ने तालाब में कूदकर दी जान. पति को बचाने गई पत्नी भी तालाब में कूद गई. दोनों की मौत..पांच माह की बेटी है दोनों की
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र से शुक्रवारशाम को एक दुखद घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के गांव श्यामो में घरेलू विवाद में एक पति ने घर के पास स्थित तालाब में कूदकर जान दे दी. पीछे—पीछे पत्नी भी तालाब में कूद गई. करीब 45 मिनट बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया और चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां दोनेां को मृत घोषित कर दिया गया.
शाम सात बजे की घटना
गांव श्यामो में रहने वाले छोटू की शादी डेढ़ साल पहले उखर्रा की रहने वाली नीतू के साथ हुई थी. दोनेां के करीब पांच माह की बेटी है. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. इस पर गुस्साया छोटू तालाब में कूदकर जान देने की बात कहकर वहां से निकल गया. उसके जाते ही पीछे—पीछे पत्नी नीतू उसे बचाने के लिए निकल गई. लेकिन छोटू ने तालाब में छलांग लगा दी. इस पर उसकी पत्नी नीतू भी तालाब में कूद गई. जिसने भी दोनों को कूदते देखा तो लोगों की चीख पुकार निकल गई. लोगों ने इसकी जानकारी दोनों के घर पर दी तो छोटू के पिता फतेह सिंह भी तालाब में कूद गए लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाल लिया.
45 मिनट बाद निकाला
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर आ गई. बताया जाता है कि करीब 45 मिनट बाद पति—पत्नी को तालाब से बाहर निकाला गया. लोग दोनों को अस्पताल लेकर भागे लेकिन चिकित्सकों ने दोनेां को मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.