IIMC Alumni Agra Regional Group formed#agranews
आगरालीक्स…(3 September 2021 Agra News) आईआईएमसी एलुमिनी आगरा रीजनल ग्रुप का हुआ गठन. पत्रकारिता को नए आयाम पर ले जाने का लिया संकल्प
बृज खंडेलवाल को चुना गया अध्यक्ष
देश के सर्वोच्च मीडिया इंस्टीट्यूट भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी) के पूर्व छात्रों ने आईआईएमसी एलुमिनी आगरा रीजनल ग्रुप का गठन किया है। शुक्रवार को आयोजित बैठक में आईआईएमसी के पूर्व छात्रों ने पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य और भविष्य के बारे में चर्चा की और आगरा के आईआईएमसी एलुमिनी का ग्रुप बनाया। बैठक में आईआईएमसी के 1972 बैच के एलुमिनी और वरिष्ठ पत्रकार बृज खंडेलवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना किया गया। 2019 बैच के ब्रह्मानंद को सचिव और उत्सव जैन को सह-सचिव चुना गया।
पत्रकारिता में हो रहा तेजी से बदलाव
बैठक में बृज खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में तेजी से बदलाव हो रहा है, इस स्थिति में जरूरी है कि आईआईएमसी के पूर्व छात्रों का एक संगठन बने, जिससे पत्रकारिता में हो रहे बदलावों को तेजी से अपनाया जा सके। सचिव बृह्मानंद ने कहा कि इस वक्त पत्रकारिता में टेक्नोलॉजी की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में पत्रकारिता में डिजिटल टूल के उपयोगों को बढ़ावा देना होगा और उनका उपयोग करते हुए पत्रकारिता को नए आयाम पर ले जाना होगा। सह-सचिव उत्सव जैन ने कहा कि पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी पत्रकारों को बार-बार चर्चा करने की जरूरत है, जिससे पत्रकारिता की गुणवत्ता बनी रहे। इस दौरान आईआईएमसी के पूर्व छात्र मानव, प्रखर, देवदत्त मौजूद रहे।