आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आईएमए के चुनाव में सहमति न बनने पर प्रेसिडेंट इलेक्ट सहित सभी प्रमुख सात पदों के लिए चुनाव होगा। देखें हर पद के प्रत्याशी। ( IMA, Agra Election 2024 : Dr. Harendra Gupta & Dr. Pankaj Nagaich for President Elect post, Voting on 6th October)
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रवि मोहन पचौरी के अनुसार, 29 सितंबर तक नाम वापस लिए जाने थे, 113 नामांकन हुए थे किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है। प्रेसीडेंट इलेक्ट सहित सात पदों पर छह अक्टूबर को अग्रसेन भवन लोहामंडी में मतदान होगा, उसी दिन रात को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इन पदों के लिए होगा चुनाव
प्रेसीडेंट इलेक्ट (एक पद) डॉ. हरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. पंकज नगाइच
उपाध्यक्ष (दो पद) डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. योगेश सिंघल
सचिव (एक पद) डॉ.अरुण जैन, डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा
कोषाध्यक्ष ( एक पद) डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. मुकेश भारद्वाज
संयुक्त सचिव (दो पद ) डॉ. गौरव गंगवार,डॉ.करन आर रावत, डॉ. संगीता चतुर्वेदी
सांस्कृतिक सचिव ( एक पद) डॉ.अमिता कुशवाहा, डॉ. रिंजू शर्मा
वैज्ञानिक सचिव ( एक पद) डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. निहारिका मल्होत्रा