आगरालीक्स…. आगरा में आज दोपहर एक बजे तक इलाज नहीं मिलेगा, ओपीडी में डॉक्टर नहीं बैठेंगे, ओपीडी के समय का पता करने के बाद ही जाएं।
डॉक्टरों के क्लीनिक और हॉस्पिटल के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट बनाया गया है, इसके लागू होने के बाद हॉस्पिटल का पंजीकरण मुश्किल होगा, इसके साथ ही कई और कानून है, इनके विरोध में आईएमए द्वारा देश भर में सत्याग्रह किया जाएगा।
आईएमए यूपी स्टेट के उपाध्यक्ष डॉ. शरद गुप्ता ने बताया कि सत्याग्रह नेशनल काउंसिल द्वारा बनाए गए कानून के विरोध में हैं। 16 नवंबर को देश व्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। शहर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक शहीद स्मारक पर डॉक्टर जुटेंगे। क्लीनिक और हॉस्पिटल में मरीजों को एक बजे के बाद ही इलाज मिलेंगे। डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपेंगे।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. आरएस कपूर ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जेएन टंडन, डॉ. सुधीर धाकरे कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक मित्तल डॉ. वाईवी अग्रवाल, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. सलिल भारद्वाज, डॉ. विवेकानंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Leave a comment