आगरालीक्स.. आगरा में हॉस्पिटल से छुटटी होने पर डॉक्टर मरीज को एक पौधा देंगे, इसलिए क्योंकि पौधा एक महीने में 60 हजार रुपये की आक्सीजन देता है। इसके लिए आगरा के डॉक्टरों की संस्था आईएमए और अशोक मेडिकेयर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आगरा ग्रीन फेस्टिवल का आगाज किया गया है। इसके तहत एक लाख पौधे लगाए जाने हैं।

आईएमए और अशोक मेडिकेयर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा शनिवार को अशोक कॉसमॉस माल में आगरा ग्रीन फेस्टिवल की मुहिम शुरू की गई। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ मुकेश वत्स ने कहा कि पौधों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं, ये खुशहाल जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीवी शर्मा ने वैज्ञानिक तर्क देते हुए कहा कि एक पौधा एक दिन में तीन आक्सीजन सिलिंडर के बराबर आक्सीजन देता है, इस लिहाज से एक पौध लगाने पर एक महीने में 60 हजार की आक्सीजन वातावरण को दी जा सकती है। डॉ रंजना बंसल ने लोगों से पौधे लगाने की अपील की, आईएमए के अध्यक्ष डॉ अशोक शिरोमणि ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा मरीज की छुटटी होने पर पौधे देने का संकल्प लिया गया है, इसके साथ ही लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एनएमओ के डॉ पवन गुप्ता ने कहा कि सभी मिलकर बदलाव ला सकते हैं, इसके लिए जनसभागिता की जरूरत है।