









आई एम् ए ने अपनी 8 मई की हड़ताल को रत १२ बजे से शुरू कर दी है आज आगरा अबम उत्तर प्रदेश में प्राइवेट संसथान में इलाज के मरीजों को भटकना पड़ेगा सरकारी संसथान में चिकित्सा सुबिदा किसी के छुपी नहीं है टोटल मरीजों का ९० % इलाज प्राइवेट डॉ पर आश्रित है अभी से संसथान बंद कर डॉ एक दिन की छुट्टी का मन बना चुके है आगरा पूरी तरह 24 घंटे के लिए मेडिकल जाम होने को है इंडियन मेडिकल संघ आगरा शाखा छोटे इकाई में आपसी सबंधो में meeting हो रही है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधयक्ष डॉ संदीप अगरवाल ने हड़ताल पूरी तरह सफल होने के लिए कमर कास ली है / प्रशाशन ने आज दोपहर १२ बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधयक्ष डॉ संदीप अगरवाल और प्रतिनिधि के साथ एक मीटिंग की
Leave a comment