आगरालीक्स….आगरा-अजमेर सुपरफास्ट सहित 19 ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त हुईं. उत्तर मध्य रेलवे ने जारी की निरस्त ट्रेनों की सूची…कईयों में परिवर्तन भी…
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा गुरुवार को कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा-अजमेर सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. 19 ट्रेनों की सूची जारी की गई है. जो कि निम्न हैंः-
02923/02924 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट
06151 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन 15 मई से 29 मई तक निरस्त
06152 हजरत निजामुदृदीन-चेन्नई सेंट्रल 17 मई से 31 मई तक निरस्त
06167/06168 तिरुवंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन
02751/02752 नांदेड-जम्मू तवी-नांदेड
02001/02002 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली
02263/02264 पुणे-हजरत निजामुद्दीन-पुणे
02401/02402 कोटा-देहरादून-कोटा
02433/02434 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल
02441/02442 बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर
02953/02954 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल