IMP News: Aadhar number will be linked with voter ID, Campaign will run in Agra from August 1…#agranews
आगरालीक्स…जरूरी खबर. आगरा में वोटर आईडी से लिंक होगा आधार. 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा. जानिए आगरा में कितने हैं मतदाता
आगरा में अब मतदाताओं के आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी से लिंक किया जाएगा. इसके लिए आगरा में एक अगस्त से अभियान चलाया जाएगा जो कि 31 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान में स्वैच्छिक रूप से बीएलओ घर—घर जाकर आधार नंबर एकत्र करेंगे. इसके साथ ही मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपने आधार को लिंक करा सकेंगे. इसके अलावा मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के अलावा नए मतदाताओं को अब सूची में शामिल होने के लिए आधार नंबर का प्रारूप—6 भरना हेागा. इसके लिए बीएलओ से बूथ पर संपर्क किया जा सकता है.
4 सितंबर को लगेगा शिविर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्वत के अनुसार 4 सितंबर को शिविर लगेगा. सूची में शामिल मतदाता आनलाइन व एनवीएसपी वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना आधार लिंक करा सकते हैं. 1 अगस्त से जिलेभर में इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो कि इस साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2022 तक चलेगी. आगरा में इस समय करीब 34 लाख मतदाता हैं.