नईदिल्लीलीक्स… राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। महाराष्ट्र में नय़े सीएम शिंद भाजपा नेता फणनवीस पर भी बीस साबित हुए। अब वह उनके डिप्टी सीएम के रूप में काम करेंगे।
सरकार से बाहर रहने की बात कही थी
भाजपा नेता एवं पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस सियासी संकट में भाजपा का प्रमुख चेहरा थे। सीटों के बंटवारे को भी बात हुई। बाद में शिंदे और फणनवीस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फणनवीस ने शिंदे के सीएम होने की घोषणा की और स्वयं बाहर रहने की बात कही।
राजनीतिक दिग्गज भी भौचक
कुछ देर बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ तो फणनवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। इससे राजनीतिक दिग्गज भी भौचक रह गए।
भाजपा की रणनीति
हालांकि इसे भाजपा की रणनीति भी माना जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम रहते हुए शिंदे सरकार पर नजर रख सकेंगे।
मैं पार्टी का ईमानदार कार्यकर्ताः फणनवीस
फणनवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद अपने पहले बयान के बारे को लेकर ट्वीट किया कि एक ईमानदार कार्यकर्ता होने के नाते मैं पार्टी के आदेशों का पालन करता हूं। मैं उस पार्टी के आदेशों से ऊपर नहीं, जिसने में मुझे सर्वोच्च स्थान दिया है।