आगरालीक्स…(9 September 2021 Agra News) इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेट बढ़ी. अब इस तारीख तक भर दाखिल कर सकते हैं टैक्स…
सीए प्रार्थना जालान ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर दाताओं को रिटर्न भरने के लिए अब तीन महीने का और वक्त दिया है. कर आकलन वर्ष 2021—22 का रिटर्न अब 31 दिसंबर तक दाखिल किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से पहले अंतिम तारीख 30 सितंबर थी लेकिन अब इसे तीन महीने और बढ़ा दिया गया है. बता दें कि सीबीडीटी ने आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख दूसरी बार बढ़ाई है. इसका कारण आयकर पोर्टल में आ रही दिक्कतों का बताया गया है. बताया जाता है कि सैकड़ों करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अब इन करदाताओं को राहत मिलेगी.