Saturday , 15 February 2025
Home अलीगढ़ लीक्स Increase in OPD patients of JN Medical College
अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़बिगलीक्सहेल्थ

Increase in OPD patients of JN Medical College

अलीगढ़लीक्स… ( 20 July ) । एएमयू जेएन मेडिकल कालेज में आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है।

चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर हारिस एम. खान के अनुसार, ईएनटी विभाग ओपीडी (सभी दिन), बाल रोग विभाग (सभी दिन), वेल बेबी क्लिनिक (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार), रेडियो डायग्नोसिस (सभी दिन), आर्थोपेडिक सर्जरी (सभी दिन), त्वचा रोग विज्ञान (सभी दिन), मस्तिष्क रोग (सभी दिन), सामान्य सर्जरी (सभी दिन), मेडीसिन विभाग (सभी दिन) मेडिसिन / फालो-अप (सभी दिन), टीबी और छाती रोग (सभी दिन), प्लास्टिक सर्जरी (सभी दिन), मातृत्व और स्त्री रोग (सभी दिन), एएनसी (सभी दिन), रेडियोथेरेपी (सभी दिन) (मधुमेह और एंडोक्रिनोलाजी (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार) और नेत्र रोग (सभी दिन) में प्रति दिन अब 100 मरीज ओपीडी में सभी कार्यदिवस दिन देखे जाएंगे।

इन रोगों के लिए समय

स्पोर्ट्स एंड आर्थोस्कोपी सुपर स्पेशलिटी (मंगलवार), ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (मंगलवार), स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (गुरुवार), बाल चिकित्सा आर्थो क्लिनिक-सुपर स्पेशलिटी (सोमवार), आर्थो प्लास्टिक हिप और घुटने-सुपर स्पेशलिटी (बुधवार), फिजियोथेरेपी / कार्यशाला (सभी दिन), दर्द

क्लिनिक (सोमवार, बुधवार और शनिवार), एनेस्थिसियोलॉजी एनेस्थिसियोलाजी (सभी दिन), जीएस फालो-अप क्लिनिक (सभी दिन), जीएस स्पेशल ओपीडी (मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार), न्यूरोसर्जरी (सोमवार, बुधवार और शनिवार), सीटीवीएस (मंगलवार और शुक्रवार), नेफ्रोलॉजी सुपर स्पेशलिटी (सोमवार), रुमेटोलाजी सुपर स्पेशियलिटी (शनिवार), न्यूरोलाजी सुपर स्पेशलिटी (बुधवार), जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (शुक्रवार), बाल चिकित्सा सर्जरी (सोमवार और शुक्रवार), कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, मंगलवार, वृस्पतिवार व शनिवार और बांझपन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (शनिवार) ओपीडी में अब 50 मरीज़ देखे जाऐंगे।

रोगियों के पंजीकरण का समय

ज्ञात हो कि पूर्व में कोविड के चलते निलंबित ओपीडी सेवाओं को गत 12 जुलाई को रोगियों को सीमित संख्या के साथ बहाल कर दिया गया था। प्रोफेसर हारिस एम खान ने बताया कि रोगियों का पंजीकरण प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक होगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Mahakumbh 2025 : Pragraj Sangam station close till 16th February, 10 died in Bolero Bus collide #Pragraj

प्रयागराजलीक्स …Mahakumbh 2025 .महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के बाद प्रयागराज संगम स्टेशन...

बिगलीक्स

Agra News : Deworming for children#Agra

आगरालीक्स….Agra News : 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 100 for 30 Minute CCTV footage charge for smart city#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . आगरा में स्मार्ट सिटी के 1500 कैमरे लगे...

फिरोजाबादबिगलीक्स

Firozabad News : Sleeper Bus catches fire on Agra-Lucknow Expressway, 30 year old burnt alive#Firozabad

फिरोजाबादलीक्स….Firozabad News : महाकुंभ से लौट रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे...