आगरालीक्स…आगरा में पूर्व मंत्री और उनके बेटे और पुत्रवधु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और धमकियां. सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज…पढ़ें पूरा मामला
सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज
आगरा में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद अभी भी प्रत्याशियों के बीच रंजिश जारी हैं. सिकंदरा थाना में ऐसा ही एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें पूर्व मंत्री, उनके बेटे और पुत्रवधु पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ जान से मारने की धमकी व गाली गलौज की गई है. इसका आरोप चुनाव लड़े पूर्व प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर लगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के पनवारी निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधु जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ी थीं. सीमा चौधरी ये चुनाव हार गईं. आरोप है कि सीमा चौधरी के खिलाफ खड़े प्रत्याशी मुरारीलाल उर्फ भोला व उनके समर्थकों ने अपने—अपने फेसबुक एकाउंट से चौधरी बाबूलाल, उनके बेटे राकेश चौधरी और सीमा चौधरी के खिलाफ अभद्र टिप्पाणी के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई है. सिकंदरा थाने में फेसबुक पर की गई पोस्ट के प्रिंट के साथ राकेश चौधरी ने तहारी दी है. इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र कमेट करना, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.