आयरलैंड से मिले 260 रनों के सामान्य से लक्ष्य को टीम इंडिया ने 13.1 ओवर शेष रहते दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली 44 और आजिंक्या रहाणे 33 रन बनाकर नाबाद रहे।भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार पांचवीं बार विपक्षी टीम को 50 ओवर गेंदबाजी करने से रोक दिया।
इससे पहले सामान्य सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 174 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने 1996 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के बीच हुई 163 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।
Leave a comment