Rashifal 8 November 2024: Know what your stars say…#agranews
India won the series by defeating England by 49 runs in the second T20
आगरालीक्स….भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मैच में 49 रन से हराकर सीरीज जीती। तीसरा मैच कल खेला जाएगा। भारत ने 170 रन जडेजा के नाबाद 46 रन की बदौलत बनाए। भुवनेश्वर ने तीन, बुमराह चहल दो-दो, हार्दिक, हर्षल ने एक एक विकेट लिया। रोहित ने लगातार 14 टी-20 मैच जीता।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैचों की इस श्रृंखला को जीत लिया है. पहला मुकाबला जहां भारत ने 50 रन से जीता तो वहीं दूसरा मुकाबला आज 49 रन से अपने नाम किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार 14वां टी 20 मैच जीता है, जो कि अब रिकॉर्ड बन गया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी को चुना. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई और तेजी से रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लेसन ने अपने पहले ही मैच में प्रभावित किया. उन्होंने पहले ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया. रोहित शर्मा ने 2 छक्के और तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए. रिचर्ड ग्लेसन ने अपने दूसरे ही ओवर की लगातार दो गेंदबों पर विराट कोहली और रिषभ पंत को भी आउट कर दिया. विराट कोहली लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं और इस मैच में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया. वहीं रिषभ पंत ने 26 रनों की पारी खेली. भारत ने आलराउंडर जडेजा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनाए.
जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत फिर से बेहद खराब रही. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को रोहित शर्मा के हाथ कैच आउट करा दिया. यही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपने अगले ओवर में कप्तान जोस बटलर को भी चलता कर दिया. वहीं तेज बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टोन को बुमराह ने 15 रनों पर बोल्ड कर दिया. चहल ने डेविड मलान और ब्रुक को आउट किया. इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेविड विली ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर आलआउट हो गई. भुवनेश्वर कुमार ने तीन, बुमराह और चहल ने दो—दो विकेट लिए.