Indian Hockey team beat Pakistan 3-1 in Asian Champions Trophy
स्पोटर्सलीक्स…चक दे इंडिया…हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3—1 से हराया. लोग बोले—क्रिकेट में न सही हॉकी में ही मिला मौका…मौका…
हॉकी में पाकिस्तान को हराया
क्रिकेट में न सही हॉकी में ही सही…आखिरकार भारतीयों को मौका…मौका कहने को मिल गया. ढाका में खेले गए एशियन चैम्पियंस टूर्नामेंट में शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3—1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने क्रिकेट के टी 20 विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया. हॉकी की इस जीत में भारत की ओर से नायक रहे हरमनप्रीत सिंह. जिन्होंने दो गोल कर जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई. एक गोल आकाशदीप सिंह ने किया. पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल जुनैद मंजूर ने किया.
ढाका में मिली आज जीत के बाद एशियन चैंपियंस ट्राफी में भारत के सात अंक हो गए हैं और वह टीम टेबल में टॉप पर है. भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो गया हे. वहीं पाकिस्तान की टीम का अभी एक अंक है.