SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Indian women’s cricket team on a mission to conquer Asia from tomorrow after hoisting the flag in England
आगरालीक्स… इंग्लैंड में विजय पताका फहराकर आने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक अक्टूबर से एशिया फतह के मिशन पर। जानिये कब कितने बजे किससे मैच।
भारत सात में छह बार रहा है विजेता
एशिया कप 2022 का आगाज एक अक्टूबर से बाग्लांदेश में होने जा रहा है। एशिया कप में अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जिसमें छह भारत ने और एक बांग्लादेश ने जीता है।
मेजबान बांग्लादेश- थाइलैंड मैच होगा आगाज
बांग्लादेश एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश थाइलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी। वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
एशिया कप राउंड रॉबिन के आधार पर
एशिया कप में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाइलैंड के अलावा पाकिस्तान, मलेशिया और यूएई की टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशिया कप 2022 राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा जिसका मतलब यह है कि सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ कम से कम एक मुकाबला खेलना होगा। प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 13 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, वहीं 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल जाएगा।
भारत का एशिया कप का कार्यक्रम
-1 अक्टूबर – भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 1 बजे
-3 अक्टूबर – भारत बनाम मलेशिया, दोपहर 1 बजे
-4 अक्टूबर – भारत बनाम यूएई, दोपहर 1 बजे
-7 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1 बजे
-8 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1 बजे
-10 अक्टूबर – भारत बनाम थाईलैंड, दोपहर 1 बजे
भारतीय क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी- तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर