India’s fast bowler Jasprit Bumrah became the father, named the son Angad, also shared the picture of the little guest
नईदिल्लीलीक्स.. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर बिखरीं खुशियां। पत्नी ने दिया बेटे को जन्म। बुमराह ने बेटे का नाम रखा अंगद। आपको कैसा लगा बेटे का नाम…
सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान की तस्वीर शेयर की
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पिता बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान की प्यारी सीतस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है।
श्रीलंका से वापस लौटे, आज का मैच नहीं खेलेंगे
जसप्रीत बुमराह एशिया कप के लिए श्रीलंका गए थे, जहां उन्हें पत्नी को संतान होने की जानकारी मिलने पर वह तुरंत भारत आ गए। वह आज भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। सुपर-4 के मैचों के लिए वह उपलब्ध रहेंगे।