स्पोर्ट्सलीक्स…टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास. जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड. खत्म किया 121 साल का इंतजार
ओलंपिक में आज का दिन स्वर्ण इतिहास में लिखा जाएगा और इसका सारा श्रेय जाता है भारत के एथलेटिक्स ओर जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का, जिन्होंने शनिवार को बड़े—बड़े महारथियों को पीछे छोड़कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो किया और सीधे गोल्ड पर निशाना साधा. नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 87.03 मीटर और दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका. तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर और चौथे और 5वें में फाउल और छठे प्रयास में फाउन थ्रो किया. और इस तरह भारत का एथलेटिक्स में मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है.
अब तक का सबसे बेस्ट ओलंपिक
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक अब तक का सबसे बेस्ट ओलंपिक रहा है. इसमें भारत अब तक 7 मेडल जीत चुका है. नीरज के गोल्ड के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज, लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज, कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं बजरंग ने शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता.
13 साल बाद मिला गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड दिलाकर 13 साल के गोल्ड का इंतजार भी खत्म किया है. अंतिम बार वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था.