लोहामंडी के हसनपुरा निवासी अमित गर्ग के मोबाइल पर कॉल आई, उसने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया। इसके बाद उनके इश्योरेंस की जानकारी देते हुए कहा कि आपको 39000 का बोनस मिला है। इसे कैश कराने के 11500 रुपये जमा करने होंगे। यह रकम कुछ दिन बाद खाते में रिफंड हो जाएगी। इस पर अमित ने बताए गए भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) के खाते में यह रकम जमा कर दी। मगर, न तो बोनस मिला और न ही रकम वापस हुई। जिस नंबर से कॉल आया था वह भी स्विच आफ हो गया। अमित गर्ग ने डीआईजी अजय मोहन शर्मा से शिकायत की। इस पर 29 फरवरी को थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया। बैंक में जिस खाते में रकम जमा हुई थी वह गाजियाबाद के खोड़ा निवासी शान अग्रवाल के नाम पर था। बैंक नोएडा के सेक्टर 57 में थी। पुलिस ने बैंक से आरोपी के फोटो हासिल कर ली। इसके बाद सर्विलांस की मदद ली। बुधवार को नोएडा से आरोपी शान को पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह रकम से 20 प्रतिशत हिस्सा लेता था। उसके पास से एक होंडा सिविक गाड़ी, 73 हजार रुपये, दो फोन, ट्रेवल कार्ड, बैंक की चेक बुक, पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए। गुुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कंपनी का अपना बीपीओ
कंपनी का अपना एक बीपीओ भी है, जिसके कर्मचारी लोगों को पहली बार टोल फ्री नंबर से कॉल करते थे। दूसरी बार उसे मोबाइल से कॉल करना शुरू करते थे। लोगों के मोबाइल नंबर को अंकित और अचल शर्मा गूगल कॉन्टेक्ट मेें सेंध लगाकर चोरी करते थे। एक बार नंबर मिलने के बाद उसे कॉल सेंटर के कर्मचारियों को उपलब्ध कराकर कॉल करवाते थे। बाकी की रकम कंपनी के खर्च और अन्य लोग लेते थे। शान पर गुजरात में भी मुकदमा दर्ज है। यहां भी इंश्योरेंस के बैनेफिट दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी।
Leave a comment