Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
International Women’s day: Free entry for all tourists in all monuments including Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स….ताजमहल फिर से फ्री देखने का मौका. मंगलवार को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित सभी स्मारकों में फ्री एंट्री…सभी के लिए…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पहली बार ताजमहल सभी पर्यटकों के लिए फ्री होने जा रहा है. ताजमहल सहित आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुरी सीकरी सहित सभी स्मारकों पर सभी पर्यटकों के लिए फ्री मंगलवार को फ्री एंट्री होगी. एसएसपी के निदेशक डॉ. नवरत्न पाठक ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. सयह पहली बार है जब महिला दिवस पर पुरषों को भी स्मारकों में बिना टिकट के एंट्री मिलेगी. इससे पहले महिला दिवस पर महिला पर्यटकों को ही ताजमहल सहित सभी स्मारकों में फ्री एंट्री दी जाती रही है.
आदेश को किया संशोधित
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 4 मार्च को आदेश जारी किया था कि महिला दिवस पर सभी स्मारकों में महिला पर्यटकों को फ्री एंट्री दी जाएगी लेकिन सोमवार को संशोधित आदेश जारी किया गया जिसमें मंगलवार को महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी स्मारकों में फ्री एंट्री मिलेगी.
एक सप्ताह में दूसरी बार
बता दें कि पिछले सप्ताह ही शाहजहां उर्स को लेकर ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री तीन दिन तक फ्री रही थी. फ्री एंट्री होने से तीन दिन में एक लाख से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. भीड़ का आलम ये था कि सुरक्षाकर्मियों को लाठियां तक फटकारनी पड़ गईं.