IPL-2022: Ishan Kishan’s one run is costing Mumbai more than seven lakhs, Deepak Chahar is a victim of evil eye
आगरालीक्स… आईपीएल-2022 में आगरा के 14 करोड़ के क्रिकेटर दीपक चाहर को नजर लग गई। वहीं 15.25 करोड़ के ईशान किशन का एक-एक रन मुंबई को पड़ रहा है सात लाख से ज्यादा का।
ईशान किशन ने मुंबई की डुबोई लुटिया
आईपीएल का 15वां सीजन दो दिग्गज टीमों मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ इन खिलाड़ियों की वजह से भारी पड़ रहा है, जिन पर इन टीमों ने करोड़ रुपये खर्च किए हैं। खासकर ईशान ने तो अपनी टीम की लुटिया डुबो कर रख दी है।
बुरी तरह से फ्लाप हुए ईशान किशन
आर्ईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम को इस सीजन में लगातार 8वीं हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने मुंबई को 36 रन से हरा दिया। मुंबई के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन पूरी तरह फ्लाप रहे। मैच में उन्होंने 20 गेंदों में मात्र 8 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 40 का रहा।
पिछले छह पारियों में 8, 0, 13, 3, 26,14 रन
मुंबई ने ईशान किशन पर बड़ा दांव खेलते हुए 15.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे लेकिन उनके बल्ले से आठ मैचों में 209 रन बने हैं, जबकि पिछले 6 मैचों में वह 8, 0, 13, 3, 26 और 14 रन का स्कोर ही बना सके। बाकी दो पारियो में 54 और 81 रन बनाए हैं। इस प्रकार देखा जाए तो कुल 209 रन में मुंबई को अब तक उनका प्रत्येक रन सात लाख रुपये से ज्यादा का पड़ा है।
दीपक चोट लगने से हो गए टूर्नामेंट से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आगरा के आलराउंडर दीपक चाहर पर 14 करोड़ का दांव खेला लेकिन दीपक आईपीएल शुरू होने से ही पहले चोटिल हो गए। टीम को लग रहा था कि शुरुआती मैचों को छोड़कर वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन वह अपनी चोट से नहीं उबर सके और पूरे आईपीएल से बाहर हो गए।
दीपक को नहीं मिल सकेगी 14 करोड़ की धनराशि
इस वजह से चेन्नई की टीम कोई दूसरा बड़ा खिलाड़ी अपने साथ नहीं जोड़ सकी। हालांकि अब चेन्नई की टीम दो मैच जीत गई है लेकिन काफी देर हो चुकी है। साथ ही दीपक चाहर के एक भी मैच नहीं खेलने के कारण उनके 14 करोड़ रुपये डूब गए।
प्रशंसकों का मानना इतनी रकम मिलने से लगी नजर
इस संबंध में दीपक के प्रशंसकों का कहना है कि दीपक को इतनी बड़ी रकम मिलने से नजर लग गई और वह मैच नहीं खेल सके। नियमों के मुताबिक कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट में मैच शुरू होने से पहले ही चोटिल हो जाता है तो उसे रकम का भुगतान नहीं किया जाता है।