आगरालीक्स…… आगरा के लधानी ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर की सर्च 20 घंटे बाद भी जारी, आगरा के कारोबारी लधानी ने 1982 में सॉफ्ट ड्रिंक का काम किया शुरू।
दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह आगरा के कोठी नंबर नौ लाजपत कुंज, खंदारी निवासी गुलाब चंद लधानी के घर के साथ ही लखनऊ, उन्नाव, अयोध्या, सुल्तानपुर, नोएडा, बरेली सहित 40 स्थानों पर सर्च शुरू की जो अभी भी जारी है।
100 से अधिक आयकर अधिकारी सर्च में जुटे
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0137.jpg)
आयकर विभाग के 100 अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार सुबह कोला कोला और पेप्सी कंपनियों की बॉटलिंग का काम करने वाले आगरा निवासी राकेश लधानी, सौरभ लधानी, विवेक लधानी के आवास और प्रतिष्ठानों पर सर्च की कार्रवाई शुरु की। बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट में तेजी से निवेश करने पर आयकर विभाग की टीम ने सर्च की कार्रवाई शुरू की है।
आगरा में यहां चल रही कार्रवाई
लाजपत कुंज कोठी नौ नंबर नौ स्थित आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय और होटल ताज कन्वेंशन सेंटर
1982 में सॉफ्ट ड्रिंक के कारोबार से जुड़े
आगरा के लधानी ग्रुप ने 1982 में सॉफ्ट ड्रिंक बनाने के काम से जुड़े, इससे पहले लधानी ग्रुप सिविल इंजीनियरिंग कारोबार से जुड़ा हुआ था और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोजेक्ट लेते थे। सरयू, अयोध्या में राम की पैड़ी के निर्माण का काम लधानी ग्रुप ने किया। ग्रुप ने कोका कोला कंपनी के साथ बॉटलिंग प्लांट और ड्रिंकिंग वाटर का कारोबार शुरू किया। इसके बाद रियल एस्टे और होटल इंडस्ट्री में भी आ गए। आगरा में होटल ताज कन्वेंशन सेंटर भी है, इसके साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं।
वृन्दावन बोटलर्स प्राइवेट लिमिटेड से बड़ा कारोबार
लधानी ग्रुप ने वृन्दावन में वृन्दावन बोटलर्स प्राइवेट लिमिटेड प्लांट शुरू किया, इस प्लांट में कोका कोला और पेप्सी कंपनी के बोटलिंग का काम शुरू कर दिया।