आगरालीक्स…कोठी मीना बाजार में सजेगा जनकमहल. शाहगंज क्षेत्रवासी बोले—भव्य और दिव्य होगी इस बार की मिथिलानगरी. तैयारियां कर दी शुरू (Janakpuri 2024 Agra)
उत्तर भारत की ऐतिहासिक आगरा जनकपुरी महोत्सव का आयोजन इस बार शाहगंज क्षेत्र में होने जा रहा है। आगरा के सबसे बड़े सामाजिक आयोजन के मैदान कोठी मीना बाजार में मिथिला नगरी को भव्य और दिव्य रूप से सजाया जाएगा। आयोजन को सफल और संपन्न बनाने के लिए श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति शाहगंज की और से कामकाजी बैठक का आयोजन कोठी मीना बाजार के सामने तिवारी काम्प्लेक्स पर किया गया।बैठक में शाहगंज क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने श्री रामलीला कमेटी का धन्यवाद देते हुए कहा बड़े सौभाग्य का विषय है कि हमारे क्षेत्र को प्रभु श्री राम की आगवानी और माता जानकी की विदाई का शुभ अवसर हमें प्राप्त हुआ है। बैठक में जनकपुरी आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य दिव्य बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। (Kothi Meena Bazar Agra)
क्षेत्रीय लोगों से लेंगे परामर्श समाज के हर वर्ग की होगी सहभागिता
जनकपुरी आयोजन को लेकर आयोजित कामकाजी बैठक में आयोजकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगरा के ऐतिहासिक आयोजन को और ज्यादा दिव्य बनाने पर चर्चा हुई । सभी क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग और प्रभु श्री राम भक्तों से परामर्श लिया जाएगा। आयोजन समिति ने कहा प्रभु श्री राम का कार्य है इस कार्य में पदाधिकारी से ज्यादा प्रभु की भक्ति का महत्व है और यह आयोजन हर क्षेत्रवासी का है जो पूर्ण मनोयोग से मिथिला नगरी को इस बार ऐतिहासिक बनाएंगे। जनकपुरी आयोजन समिति में इस बार सामाजिक समरसता के सिद्धांत का पालन करते हुए समाज की हर वर्ग की सामाजिक सहभागिता कराई जाएगी। (Ram Barat Agra)
इनकी रही मौजूदगी
जनकपुरी आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में प्रमुख रूपसे राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, अनुराग उपाध्याय, प्रमोद वर्मा उर्फ गुड्डू भाई, सतेंद्र तिवारी, संजय अग्रवाल , रविकांत दुवेश ,राहुल आर्य,नीरज तिवारी, दिलीप खंडेलवाल, शेखर शर्मा, राहुल सागर, राधे मल्होत्रा, पिंटू मल्होत्रा, सुनील करमचंदानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।