आगरालीक्स…संजय प्लेस में इस जगह बनेगा जनकमहल. स्थान लगभग तय. कल गठित हो सकती है कमेटी…एक दो दिन में ऐलान…
आगरा के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के अंतर्गत जनकपुरी इस बार शहर के बीचों बीच स्थित संजय प्लेस में सजाने का निर्णय लिया गया है. संजय प्लेस को भगवान राम की बारात का सौभाग्य 29 साल बाद मिला है. ऐसे में यहां के व्यापारियों और निवासियों में इसको लेकर उत्साह छाया हुआ है, लेकिन जनकमहल कहां सजेगा इसको लेकर भी चर्चाएं चलना शुरू हो गई हैं.
कल गठित हो सकती है कमेटी
आगरा में संजय प्लेस में जनकपुरी महोत्सव के आयोजन को लेकर कल मंगलवार को कमेटी गठित हो सकती है. कमेटी में पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा और आयोजन को भव्य बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.

यहां बन सकता है जनकमहल
संजय प्लेस में जनकमहल कहां बनेगा, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है. गठित होने वाली कमेटी दो तीन दिन के अंदर इसका ऐलान करेगी लेकिन जनकमहल को लेकर स्थान लगभग तय है.
गुफा बार के सामने की पार्किंग में बन सकता है जनकमहल
सूत्रों के अनुसार गुफा बार के सामने की पार्किंग में जनकमहल का निर्माण किया जा सकता है. हालांकि श्रीरामलीला कमेटी की ओर से जब यहां जनकपुरी आयोजन को लेकर निरीक्षण गया था तो जनकमहल के लिए शहीद स्मारक सहित कई पार्क भी दिखाए गए लेकिन इन पार्क की जगह गुफा बार की पार्किंग में जनकमहल बनाया जा सकता है. बता दें कि इस बार जनकपुरी महोत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. उत्तर भारत की ऐतिहासिक श्रीरामबारात आगरा में 10 अक्टूबर को निकाली जाएगी.