Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Janakpuri Agra 2023: Agreement reached with shopkeepers regarding construction of Janakamahal in Sanjay Place…#agranews
आगरालीक्स…संजय प्लेस में जनक महल की अड़चन हुई दूर. विरोध कर रहे दुकानदारों से इस बात पर बनी सहमति. जानें कहां बन रहा है जनकमहल
संजय प्लेस में सजने जा रही जनकपुरी को लेकर हर ओर उत्साह है लेकिन जहां जनकमहल प्रस्तावित है या जिस स्थान पर जनकमहल का निर्माण किया जाना था, वहां के कुछ दुकानदारों द्वारा महल के निर्माण को लेकर विरोध जताया जा रहा था. लेकिन आज सभी दुकानदारों से सहमति जता ली गई है और समझौता होते ही जयश्रीराम के जयकारे भी लगाए गए.
पुलिस चौकी के पास पार्किंग में बनेगा जनकमहल
संजय प्लेस चौकी के पास स्थित पार्किंग में जनकमहल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन पार्किंग में मौजूद दुकानदारों द्वारा महल के निर्माण को लेकर विरोध जताया जा रहा था. इस संबंध में आज समझौता हो गया है.
तय किया गया कि जनक महल का निर्माण शुरू करते समय पीछे की ओर लगभग 20 फीट की जगह छोड़ी जाएगी जो आयोजन के अंतिम दिनों में ही कवर की जाएगी, जिससे यहां के दुकानदारों की बिक्री कम से कम प्रभावित हो. जनक महल के निर्माण के दौरान मुख्य सड़क पर इन दुकानों के बारे में संकेतक लगाए जाएंगे और आवश्यकतानुसार इन दुकानों में आने वाली कारों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए पार्किंग सहायक भी तैनात किए जाएंगे. दुकानदार यदि चाहेंगे तो उन्हें जनकपुरी महोत्सव के दौरान अलग से अस्थाई दुकानें भी उपलब्ध करा दी जाएंगी.
इस समझौते पर दुकानदारों और उनके प्रतिनिधि दीवान सिंह एडवोकेट और गुरु साहिब सिंह आदि ने पूरी तरह सहमति जताई है. उनहोंने राजा जनक और श्रीराम के जयकारे के साथ समिति को अपना समर्थन दिया. तय किय गया कि जनकमहल स्थल पर विकास व निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाए.