Janta Curfew Agra: Train, Roadway Bus, Mall not run on 22 March in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में कल यानी रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते रोडवेज बस, ट्रेन, मॉल, निजी अस्पतालों की ओपीडी, (इमरजेंसी को छोड), दुकान बंद रहेंगी। शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए लोगों से कोरोना वायरस का इलाज कर रहे लोगों का हौसला बढाने के लिए कहा गया है, इसके लिए वे ताली बजा सकते हैं, थाली बजा सकते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने आगरा तक आने वाली और यहां से होकर जाने वाली ताज एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी, शताब्दी सहित 20 ट्रेनों को 20 से 31 मार्च तक निरस्त कर दिया है। पेंट्री कार में खाना नहीं दिया जा रहा है।
31 मार्च तक मॉल बंद
मल्टीप्लेक्स के बाद मॉल बंद कर दिए गए हैं, 31 मार्च तक आगरा का कोई मॉल नहीं खुलेगा, (दैनिक उपभोग हेतु जरूरी सामान के प्रतिष्ठानों को छोड़कर) आगरा के डीएम पीएन सिंह के 20 मार्च को तत्काल प्रभाव से मॉल बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस 27 मार्च तक बंद
कोराना वायरस की रोकथाम के लिए आधार सेवा केंद्र 27 मार्च तक बंद कर दिया गया है। यहां काम नहीं होगा। आंबेडकर विवि में समस्याओं को लेकर आ रहे छात्रों के प्रवेश को दो अप्रैल तक बंद करने की कर्मचारियों द्वारा मांग की गई है।
स्कूल कॉलेज दो अप्रैल तक बंद
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण थर्ड फेज में हम पहुंच चुका हैं, आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि महामारी अधिनियम 1897 की शक्तिओं का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है कि आगरा के सभी कान्वेंट मिशनरी, राजकीय, उच्च तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षण संस्थान की समस्त कक्षा और आंतरिक परीक्षा बंद कर दी हैं। पहले 23 मार्च तक स्थगित कर बंद किए गए थे अब केंद्र सरकार की नई एडवाइजरी के अनुसार स्कूल, कोचिंग 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने दो अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद करा दिए हैं, परीक्षा भी नहीं होगी।