आगरालीक्स… आगरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश में फर्जीवाडा, जांच में 10 छात्रों के फर्जी तरह से कक्षा छह में प्रवेश लेने की आशंका
आगरा के जवाहर नवोदय विद्यालय कोलारा कलां में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर सफल होने वाले 80 छात्रों की सूची प्रवेश लेने के लिए भेजी गई। चयनित अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच के लिए विद्यालय स्तर पर एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई। प्रवेश लेने वाले 80 छात्रों के रिकॉर्ड को चेक किया गया, इसमें सामने आया है कि 10 छात्रों ने दूसरी बार नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया है, नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार इसमें एक ही बार शामिल हो सकते हैं। कक्षा पांचवीं में भी उन्होंने फर्जी तरीके से दो बार प्रवेश लेकर पढ़ाई की। दस अभ्यर्थियों को स्कूल कमेटी ने अपात्र घोषित करते हुए बीएसए से मामले में कार्यवाही की अनुमित मांगी है। बीएसए राजीव कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
नवोदय विद्यालय की कमेटी ने इन छात्रों को माना संदिग्ध
- सुमित सौलंकी
- रौनक
- कृष्णा चौहान
- रोहित गुर्जर
- समीर खान
- सचिन कुमार
- पूजा चरग
- नेहालिका धनगर
- अरुण
- अजय