Jhula swinging women celebrated Hariyali Teej
अलीगढ़ लीक्स... मां सरस्वती साँस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया । अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई दी और हरियाली तीज के विषय में बताया कि शंकर जी ने समुद्र मंथन के समय सारा जहर पी लिया था, तो उनको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही थी, इस दिन सुहागन महिलाएं अपने परिवार की खुशियां और समृद्धि के लिए माता पार्वती जी की सोलह सिंगार करके पूजा करती हैं ।
सभी महिलाओं ने झूला झूल कर आनंद लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर रेशू अग्रवाल प्रगति अग्रवाल गुड़िया रानी आकृति अग्रवाल मनोरमा देवी मीरा शर्मा आदि मौजूद थीं ।