होटल क्लार्क शिराज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समिति द्वारा ऐतिहासिक प्ले कैफी और मैं का प्रोमो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। यह प्ले 28 फरवरी को डीपीएस में होगा। ताज साहित्य उत्सव के निदेशक हरविजय सिंह वाहिया और अशोक जैन सीए ने बताया कि पिछले वर्ष फेस्टिवल में शबाना आजमी और फारुख शेख द्वार मंचित प्ले मंचित प्ले तुम्हारी अमृता का मंचन आगराइट्स को बेहद पसंद आया था।
निदेशक हरविजय सिंह वाहिया ने बताया कि टीएलएफ बृज मंडल की साहित्य, काव्य, नृत्य और सांस्कृतिक कलाओं को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। समिति ने आगरा सहित बृज मंडल के साहित्यकारों, कहानीकारों की विधा को चमकाने के लिए एक और मंच साझा करने का प्रयास किया है, जिसे बृज लिटेचर फैस्टीवल का नाम दिया गया है। यह आयोजन सितम्बर माह में होगा। इस अवसर पर नेशनल चैम्बर आॅफ कामर्स एंउ इडस्टीज के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, आगरा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ मनोज रावत, राजेश गोयल, संदेश जैन आदि मौजूद रहे।
Leave a comment