Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Kamla Nagar E Block: Colony road dug up for sewer line before Diwali…#agranews
आगरालीक्स…दीपावली से पहले सीवर लाइन के लिए खोद दी कॉलोनी की सड़क. काम भी खत्म हो गया लेकिन सड़क की कंडीशन वही…People’s problems through Agraleaks
आगरा में एक ओर जहां शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं शहर में गड्ढे कितने हैं, ये किसी से छुपा नहीं हैं..इसके अलावा शहर में जगह—जगह कॉलोनियों में सीवर लाइन भी डाली जा रही है जिसके कारण कॉलोनियेां की सड़कों को खोदा जा रहा है लेकिन इसके बाद उन सड़कों की कंडीशन काफी दिनों तक वैसी ही रहती है.
आगरा के कमला नगर से आगरालीकस को आई समस्या में बताया गया कि कमला नगर ई ब्लॉक में 4—5 दिन पहले सीवर लाइन डालने का काम चालू हुआ था. काम खत्म हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन सड़क की कंडीशन वैसी की वैसी है. घरों में धूल मिट्टी उड़कर आ रही है. दीपावली जैसा त्योहार आ रहा है, लेकिन उससे पहले ही सड़क की हालात ऐसी कर दी गई है.