Agra News: Research of medical students at SN Medical College,
Kanwariya injured after being hit by car in Inner Ring Road Agra#Agra
आगरालीक्स ….आगरा में इनर रिंग रोड पर कार ने कांवड़ियों में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने कार में की तोड़फोड़, एक दर्जन घायल।
आगरा के बमरौली कटारा के नगला नाथू के लोगों की ग्रुप सावन के तीसरे सोमवार पर कावंड़ लेने के लिए सौरों गया था, रविवार को कांवड़ लेकर गांव आ रहे थे। इनर रिंग रोड पर कार ने कांवड़ियों को चपेट में ले लिया। इससे कांवड़िये घायल हो गए, कांवड़ भी खंडित हो गईं। ( Agra News Latest )
कार में की तोड़फोड़ ( Agra Kanwar News )
आक्रोशित कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी, कार चालक को भी चोट आई हैं। एक दर्जन कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।