Karva Chauth Special on Agraleaks: Post a beautiful message and photos for your partner on Agraleaks
आगरालीक्स…करवाचौथ पर अपने हमसफर के लिए एक खूबसूरत संदेश और फोटोज के साथ आगरालीक्स को भेजें और कराएं फेसबुक पेज पर पोस्ट…जानिए चार्ज सहित पूरी जानकारी
करवाचौथ भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है. देश में इस पर्व को विवाहित जोड़ों द्वारा खूबसूरती के साथ मनाया जाता है. यह पर्व उन लोगों के लिए बहुत खास होता है जिनकी शादी के बाद का पहला करवाचौथ होता है. इस बार करवाचौथ पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.
अगर आप भी करवाचौथ पर अपनी पत्नी या पति के लिए कुछ खास संदेश देना चाहते हैं तो अपने खूबसूरत संदेश और फोटोज को आगरालीक्स को भेजें और फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट कराएं.
प्रति पोस्ट चार्ज — 500 रुपये
नोट : अपने हमसफर के लिए खास संदेश भेजें और दोनों के साथ फोटो आगरालीक्स के व्हाट्सअप नंबर 9997942147 और 6397889196