Friday , 21 February 2025
Home आगरा KPIMS Agra : Private Hospital help in Family Planning #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

KPIMS Agra : Private Hospital help in Family Planning #agra

आगरालीक्स …..आगरा में हम दो हमारे दो के लिए परिवार नियोजन में मदद करेंगे निजी अस्पताल, की जाएगी काउंसिलिंग।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बैठक में शामिल निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह समय से एचएमआईएस( हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) पोर्टल पर डाटा अपलोड करें। डॉ. शर्मा ने डाटा की महत्ता को समझाते हुए कहा कि सही डाटा मिलने से कल्याणकारी योजनाओं को बनाने में मदद मिलती है।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में लाभार्थी की काउंसलिंग करना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि मरीज को साधन देने से पहले, साधन के चयन के बाद और फॉलोअप काउंसलिंग करना जरूरी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. पियूष जैन ने ड्यू लिस्ट से संबधित सामग्री के बारे में जानकारी दी।
मो. इरशाद डिवीजनल कंसल्टेंट एनयूएचएम ने बताया कि सभी को परिवार नियोजन के जो भी रिपोर्टिंग के फॉर्मेट दिए गए हैं उन्हें समय पर जमा कर दें। जिससे कि यूपीएचएमआईएस व एचआईएमएस पोर्टल पर अपडेट हो जाए। इस दौरान पीएसआई इंडिया के दिल्ली से आए नवीन बंसल व पीएसआई इंडिया की टीम मौजूद रही। इस मौके पर डॉ. रंजना अरोड़ा ने बैठक में परिवार नियोजन से संबंधित स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम, नवीन बंसल जनरल मैनेजर प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन,पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन अनिल द्विवेदी, पंकज, सोनल, यूपीएनएचएम के डिवीजनल कंसलटेंट मोहम्मद इरशाद, यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, आलोक मौजूद रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Jassi Gill & Astha Gill perform today #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज ताजमहोत्सव में जस्सी गिल और...

बिगलीक्स

Agra News : Two youth on bike beat up Girl student on road#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मनचलों ने बीच सड़क पर छात्राओं...

बिगलीक्स

Agra News : 1.20 Lakh Students appear in UP Board 10th & 12th Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल...

आगरा

Obituaries of Agra on 21st February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 21 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

error: Content is protected !!