—————————————————–
केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, रघुनाथ मेडिकल कॉम्प्लेक्स, सेंट जोंस डिग्री कॉलेज के पास के यूरोलॉजी सेंटर में गुर्दा और मूत्र रोग से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गर्ग एमसीएच यूरोलॉजी पीजीआई चंडीगढ़ आरआईआरएस, लेजर विधि से तकनीकी से गुर्दे की पथरी का इलाज चीरा लगाए बिना कर रहे हैं। इसी तरह प्रोस्टेट से पीड़ित मरीजों का इलाज टीयूआरआईएस, लेजर विधि से कर रहे हैं।
संपर्क करें 0562 2650000, 7088112300 हेल्प लाइन नंबर 18001200301