Last date extended for UP B.Ed Joint Entrance Examination without late fee, you can apply till 31st March
आगरालीक्स… उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि बढ़ी। बिना विलंब शुल्क अब 31 मार्च तक पंजीकरण।
आगरालीक्स… उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि बढ़ी। बिना विलंब शुल्क अब 31 मार्च तक पंजीकरण।
बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने लिया फैसला
प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट बीएड कॉलेजों में 2 साल के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है।
विलंब शुल्क सहित एक से सात अप्रैल तक आवेदन
इसके बाद उम्मीदवार 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच विलंब शुल्क के साथ अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई है।
पहले दस मार्च तक विलंब शुल्क सहित आवेदन तिथि थी
इससे पहले 3 मार्च निर्धारित थी। इसके बाद उम्मीदवारों के पास 3 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका था। हालांकि, बिना विलंब शुल्क आवेदन तिथि अब 31 मार्च तक बढ़ाए जाने के बाद उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क दिए बिना ही आवेदन के लिए और अधिक समय मिल गया है। इसके बाद उम्मीदवार 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच विलंब शुल्क के साथ अप्लाई कर सकेंगे।