आगरालीक्स….आगरा में तापमान का उतार-चढ़ाव भी कर रहा बीमार. दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम लेकिन रात का तापमान अधिक. बादल, बारिश के साथ जानें कैसा रहेगा मौसम.
आगरा के तापमान मेें जारी है परिवर्तन
आगरा में तापमान का उतार चढ़ाव जारी है. कभी तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच जाता है तो कभी तापमान 39 डिग्री तक पहुंच रहा है. कभी धूप लोगों को परेशान कर रही है तो कभी बादल छाने के साथ बारिश भी हो रही है. तापमान का ये उतार चढ़ाव भी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है. लोगों में बुखार और जुकाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इधर कोविड 19 के कारण पहले से ही लोग परेशान हैं. चिकित्सकों के अनुसार मौसम का कम और अधिक होना भी लोगों को बीमार कर रहा है. जरूरी है कि ऐसे समय लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सजग रहें. फ्रिज का ठंडा पानी नुकसान कर सकता है. इसके अलावा दोपहर को तेज धूप भी हानिकारक है. ऐसे में जरूरी है कि लोग अगर जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो वह धूप से बचाव के लिए जरूरी उपाय भी करते जाएं. इसके अलावा ध्यान रहे कि ज्यादा ठंडा पानी और साॅफ्ट ड्रिंक्स पीना भी नुकसान कर सकता है.
जानें कैसा रहा मौसम
इधर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां सामान्य से दो डिग्री कम 39.3 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.3 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनांे में बादल भी छा सकते हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.