आगरालीक्स.. आगरा पहुंची छत्तीसगढ एक्सप्रेस में एयरफोर्स के जवान के शव से दहशत फैल गई, एसी बोगी में खून देख लोगों के होश उड गए, गोली चलने की आवाज के बाद उपर की बर्थ से जवान नीचे गिर गया।
गुरुवार शाम चार बजे छत्तीसगढ एक्सप्रेस के पहुंचते ही जीआरपी और वायुसेना के अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने एसी कोच से बी वेंकटेश के खून से लथपथ शव को नीचे उतारा। पूछताछ में सामने आया है कि श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश निवासी वी. वेंकटेश (23) बिलासपुर से अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237) के एसी कोच एच ए-1 में अपने साथी अरुण यादव के साथ एक मई की रात को अमला मध्य प्रदेश से बैठे थे। ये दोनों हमरावा, पंजाब में तैनात हैं और काम से अमला गए थे। वहां से वापस पंजाब जा रहे थे। सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन ने बताया कि उनके साथियों ने बताया है कि धौलपुर से पहले ही ऊपर की बर्थ पर लेटे वेंकटेश धमाके की आवाज के साथ नीचे आकर गिरे। यह देखकर वह दौड़े तो देखा वेंकटेश खून से लथपथ थे, पास में उनकी कारबाइन रखी हुई थी। सीओ ने बताया कि गोली बायीं कनपटी को बेधती हुई दाहिनी कनपटी से नीचे निकली थी।
घटना की जानकारी कोच अटेंडेंट को दी। इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। गाड़ी के जाजऊ पहुंचने पर आगरा कैंट जीआरपी को सूचना मिली तो प्लेटफार्म नंबर तीन पर गाड़ी को रोका गया। यहां सीओ जीआरपी, आरपीएफ और वायुसेना स्टेशन आगरा के अफसर भी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन 45 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद रवाना हुई।