आगरालीक्स …..आगरा के लिए राजस्व लेखपाल परीक्षा 2015 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। डीएम पंकज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की वेबसाइट के साथ ही कलक्ट्रेट में नोटिस बोर्ड पर सफलअभ्यर्थियों की सूची चस्पा कर दी गई है। साक्षात्कार के सम्बन्ध में सफल अभ्यर्थियों को सूचना बाद में भेजी जाएगी।
click …….http://agra.nic.in/pdf/lekhpal_result%202015.pdf
Leave a comment