Lighting strikes kills farmer in Chatta Mathura, 7.8 mm rain recorded in Agra #agranews
आगरालीक्स ….आगरा रीजन में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, आगरा में आठ एमएम के करीब बारिश, बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर सन्नाटा।
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस सहित आस पास के जिलों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही हवा चल रही है। गरज चमक के साथ बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है। आगरा में बारिश जारी है, धूप नहीं निकली है और रुक रुक कर बारिश हो रही है।
आकाशीय बिजली गिरने से मौत
शनिवार सुबह मथुरा के छाता में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे 58 साल के लीलाधर की मौत हो गई। उनके साथ ही खेत पर काम कर रहे 40 साल के गंगाधर की हालत गंभीर है, उन्हें केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आगरा में 7.8 एमएम बारिश, सड़कों पर सन्नाटा
शनिवार सुूबह से ही आगरा में बारिश हो रही है, सुबह सात बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद रुक रुक कर बारिश होने लगी है और हवा चल रही है। बारिश होने से गलन बढ़ गई है, तेज हवा भी चल रही है। सर्दी में लोग ठिठुर रहे हैं। आगरा में मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे तक 7.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है।
आईएमडी का अनुमान, दो दिन और बारिश
आईएमडी का अनुमान है कि आगरा में अभी दो दिन और बारिश होगी। रविवार और सोमवार को बारिश की आशंका व्यक्त की है, दो दिन बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। इसके साथ ही सर्दी बढ़ जाएगी।