Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Live : Agra Metro Project News : Foundation stone on 7th December at PAC Ground Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा मेट्रो के शिलान्यास का काउंट डाउन शुरू हो गया है, पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे, साथ में सीएम योगी होंगे। 200 लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।
आगरा मेट्रो का 7 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे, इसके लिए पीएसी ग्राउंड पर तैयारी चल रही है। यहां सीएम योगी शिलान्यास कार्यक्रम में पीएसी ग्राउंड पर शामिल होंगे। इसके लिए लखनउ से टीम आगरा आ गई है, यह टीम तैयारियों का जायजा ले रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम में 200 लोग हो सकेंगे शामिल
आगरा मेट्रो ट्रेन के शिलान्यास कार्यक्रम में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे, इसके लिए आमंत्रण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें आमंत्रण पत्र दिए जाएंगे वे ही पीएसी मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।
ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक पहले कॉरीडोर में तीन स्टेशन
सबसे पहले ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच कॉरीडोर बनाया जाएगा, 14 किलोमीटर लंबी कॉरीडोर में पहले चरण में तीन मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन टीडीआई मॉल के सामने फतेहाबाद रोड पर बनेगा, इसकी तैयारी शुरू हो गई है। तीन तीन किलोमीटर क्षेत्र में बैरीकेटिंग की गई है।