Live: Huge jam on the Kargil route from Sikandra…#agranews
आगरालीक्स…(LIVE) सिकंदरा से कारगिल जा रहे हैं तो अपना रास्ता बदल लें. इस समय लगा हुआ है यहां जबर्दस्त जाम.
दिवाली के बाद से शहर जाम के झाम से जुझ रहा है. भाईदूज के बाद तो स्थिति और विकराल हो गई है. एक्सप्रेस वे हों या फिर हाइवे, एमजी रोड हो या फिर अन्य मुख्य मार्ग…हर तरफ जाम ही जाम लग रहा है. मंगलवार को भी शहर के कई मार्ग जाम के झाम से जूझते हुए नजर आए. शाम होते ही जाम की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो रही है. इस समय सिकंदरा से बोदला जाने वाले मार्ग पर काफी जाम लगा हुआ है. खासकर रेलवे ओवर ब्रिज पर. यहां कई वाहन काफी समय से फंसे हुए हैं.