आगरालीक्स …आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले की गाड़ियां निकल रही थी, इसी बीच एमजी रोड पर सांड आ गया, इससे खलबली मच गई।
बुधवार को कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका, आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सहित 13 शूरवीर शहीद हो गए थे, शुक्रवार को सीडीएस बिपिन रावत सहित शूरवीरों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
सीएम योगी पहुंचे शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर
आगरा में शुक्रवार दोपहर तीन बजे सीएम योगी आदित्यनाथ खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से एमजी रोड से होते हुए सरन नगर, न्यू आगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किए और उनके पिता सुरेंद्र सिंह से मिले।
लौटते समय स्पीड कलर लैब तिराहे पर रोड पर आया सांड
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पिता सुरेंद्र सिंह से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला दयालबाग से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। इसी बीच एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब तिराहे पर सड़क पर सांड आ गया, इससे यातायात कर्मी और पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। आनन फानन में सांड को रोड से हटाया गया।