Lok Sabha Election 2024: 56.62 percent voting took place in Aligarh. Still less compared to 2019…#aligarhleaks
अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत हुआ मतदान. 2019 के मुकाबले फिर भी हुआ कम. 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब 4 जून को
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलीगढ़ में आज मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान का यहां उत्साह देखने को मिला. अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए कोल, शहर, अतरौली, खैर और बरौली विधानसभा में मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा. वोटिंग की समाप्ति तक अलीगढ़ में आज 56.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि 2019 के मुकाबले यह कम है. 2019 में अलीगढ़ में लोकसभा के लिए 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था.