आगरालीक्स आगरा में छठवें चरण में चुनाव होंगे, नामांकन से लेकर मतदान की तिथि जानें। ( General Election 2024 in Agra on 7th May)
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को विज्ञान भवन में प्रेसवार्ता में बताया कि 96.8 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे, इससे पहले 2019 के चुनाव में 89.6 करोड़ मतदाता थे। इसमें 18 से 19 साल के 1.84 करोड़ मतदाता हैं, देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को विज्ञान भवन में प्रेसवार्ता में बताया कि 96.8 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे, इससे पहले 2019 के चुनाव में 89.6 करोड़ मतदाता थे। इसमें 18 से 19 साल के 1.84 करोड़ मतदाता हैं, देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होंगे। मथुरा और अलीगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल और आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और हाथरस में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।
आगरा में कुल मतदाता 35.36 लाख
पुरुष मतदाता 19.11 लाख
महिला मतदाता 16.24 लाख
18 से 19 वर्ष के मतदाता 44700
मतदान के लिए बूथ 3695