आगरालीक्स…योगी के रोड शो में बुलडोजर ही बुलडोजर. सपा के गढ़ मैनपुरी में डिम्पल यादव के खिलाफ योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया और जयवीर सिंह के समर्थन में वोट मांगे. योगी के रोड शो में आकर्षण का केंद्र रहे 50 से अधिक बुलडोजर. दोपहर को शुरू हुआ इस रोड शो में सीएम योगी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
शहर के स्टेशन रोड स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय से शुरू हुआ रोड शो क्रिश्चियन तिराहा से आगरा रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचा. सीएम योगी का रोड शो दोपहर 12 बजे शुरू हुआ. चिलचिलाती धूप होने के बावजूद भीड़ का उत्साह एक बार भी कम होता नजर नहीं आया. कई जगह स्वागत मंच बनाए गए. सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को देश को गुलामी की ओर धकेलने की साजिश का हिस्सा बताया. कहा कि ये लोग एससी एसटी और पिछड़ों के आरक्षण को छीन कर मुस्लिमों को देना चाहते हैं.