आगरालीक्स …आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया, जर्मनी की युवती की फेसबुक से चार साल पहले कानपुर के युवक से दोस्ती हुई, युवक नाबालिग था, जर्मनी की युवती उससे शादी करना चाहती थी। उसने जर्मनी में हिंदी सीखी, युवक भी बालिग हो गया, दो साल बाद वह भारत आई और उसने आर्य समाज मंदिर में 2016 में शादी कर ली।
यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार रात को बल्देव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर से बाइक सवार जर्मन युवती लुइसा और कानुपर निवासी अभिजीत की मौत हो गई। वह बाइक से लुइसा के साथ दिल्ली उसके वीजा की अवधि बढवाने के लिए गया था और रात को वहां से लौट रहा था। अभिजीत आॅटो पार्ट कंपनी में सेल्समैन है। इंस्पेक्टर पर्यटन थाना आरबी पांडेय के अनुसार लुइसा की हादसे में मौत के बारे में जर्मनी दूतावास को अवगत करा दिया है। वहीं, कानपुर से अभिजीत के परिजन आ गए हैं। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फेसबुक से दोस्ती, कर ली शादी
2013 में फेसबुक पर जर्मनी के ड्यूच शहर निवासी 19 वर्षीय लुइसा से 17 वर्षीय अभिजीत की दोस्ती हुई थी। एक दूसरे का फोटो शेयर करने के बाद उनमें प्यार हो गया। अगले साल 2014 में लुइसा कानपुर आकर अभिजीत से मिली। कुछ दिन प्रेमी के परिवार के साथ बिताने के बाद लौट गई। वह 2016 सितंबर में भारत आई और लुइसा ने अभिजीत के साथ 12 सितंबर को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत बिगड गई, इसके बाद वह जर्मनी लौट गई। मगर, दिसंबर में वह भारत लौट आई, लुइसा अभिजीत और उनके परिवार के साथ कानुपर में रह रही थी।
Leave a comment