आगरालीक्स…4 साल की इन दो प्यारी जुड़वां बहनों के भाव वीडियो में देखिए. इन्होंने आज पहली बार अपना नाम सुना-रिया और रुचि… इनके जीवन का दिन आज स्विच ऑन हुआ है….
ग़ौर से देखिए..आँखों की पुतलियों तथा पलकों के भाव को पढ़ने के लिए… सुनाई देने जैसे किसी शब्द की आवश्यकता नहीं है। यथार्थ कहानी है 4 साल से अधिक उम्र के प्यारे जुड़वाँ बच्चों की। ये दोनों बच्चे सुन नहीं सकते थे और परिवार के लिए सबसे सस्ता श्रवण यंत्र खरीदना भी संभव नहीं था। आगरा के ईएनटी सर्जन्स खासकर डॉ राजीव पचौरी , बाल रोग विशेषज्ञ के उचित मार्गदर्शन, मीनाक्षी हीयरिंग सेन्टर की ऑडियोलॉजी टीम के समर्थन, रेडियोलॉजिस्ट और सबसे बढ़कर सरकार की मुफ्त कॉक्लियर इम्प्लांट योजना ने उन्हें इस स्तर तक आने में मदद की।
दोनों बच्चियों का प्रत्यारोपण एक ही दिन हुआ और सर्जरी के तीन सप्ताह बाद, आज उनके जीवन का दिन था, स्विच ऑन…उन्होंने अपना नाम पहली बार सुना, रिया और रुचि। उनके चेहरे के भाव देखिए… मंत्रमुग्ध कर देने वाले और इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।