LPG gas cylinder rate brought down, Fine for not submitting IT return
आगरालीक्स…. गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, लेकिन आयकर रिटर्न न भरने वालों पर लगेगा 5000 रुपये का जुर्माना, 31 जुलाई थी अंतिम तिथि, 67 लाख से अधिक लोगों ने रिटर्न जमा किए।
एक अगस्त से कामर्शियल गैस सिलेंडर के रेट कम कर दिए गए हैं, इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम के कामर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 36 रुपये कम कर दिए हैं। 2095 रुपये वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1976.50 रुपये हो गए हैं।
आयकर रिटर्न जमा न करने वालों पर लगेगा जुर्माना
आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, इसके बाद भी तमाम लोगों ने रिटर्न जमा नहीं किया है। ऐसे में 5 लाख से अधिक आय वाले आयकर दाताओं पर पांच हजार रुपये और पांच लाख से कम आय वालों पर एक हजार रुपये विलंब शुल्क लगाया जाएगा। आयकर विभाग द्वारा किए गए टवीट के अनुसार, 31 जुलाई रात 11 बजे तक 67 लाख लोगों ने रिटर्न फाइल किया है।