एक न्यूज पेपर की खबर के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की शाम को कैप्टन कूल एमएस धौनी ने बाइक चलाने का आग्रह किया, उनके लिए हार्डले डेविडसन बाइक मंगाई गई, इसके बाद वे आर्मी एरिया से सीधे सदर में पहुंचे, वे हेलमेट लगाए हुए थे तो कोई पहचान नहीं सका, कुछ देर सदरिंग करने के बाद उन्होंने कैंट एरिया की सडकों पर बाइकिंग की।
कान्सेप्ट फोटो
हालांकि, उनके बाइकिंग के फोटो सार्वजनिक नहीं हुए हैं, इस खबर के बाद से सदर में स्वतंत्रता दिवस की शाम को पहुंचे लोग दिमाग पर जोर डाल रहे हैं, यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं उनके सामने से ही तो एमएस धौनी बाइक से नहीं निकले थे।
टली पैरा जंपिंग, अब बुधवार को लगाएंगे जंप
महेन्द्र सिंह धौनी को मलपुरा के पैरा जम्पिंग जोन में सोमवार सुबह जंप लगानी थी, लेकिन एक बार फिर खराब मौसम के चलते उनकी पैरा जंपिंग टल गई। आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धौनी पैरा जंपिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें चार जंप दिन में और एक जंप रात में करनी है। वे जंप लगा लेते हैं तो गोल टोपी मैहरून बैरिट और वर्दी पर फृलाइंड बर्ड का लोगो लगा सकेंगे। वे पैरा जंपिंग ट्रेनिंग स्कूल, आगरा में छह अगस्त से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
Leave a comment