आगरलीक्स…एड्स छूने से नहीं फैलता है। इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के साथ समाज में फैली भ्रांतियां दूर करनी होगी।
मेडिसन विभाग में जागरुकता कार्यक्रम
यह बात एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा. प्रशांत गुप्ता ने विश्व एड्स-डे पर मेडिसन विभाग में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
एड्स के लक्षण बताए, जानकारियां भी दी
मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक मेडिकल कालेज में एआटी सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें पीड़ितों को निशुल्क दवा दी जाती हैं। उन्होंने एड्स के लक्षणो के बारे में बताया कि इससे रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है। किसी व्यक्ति को एक माह तक दस्त और बुखार ठीक नहीं हों तो एचआवी की जांच अवश्य करानी चाहिए।
मरीजों को फल वितरण, रैली भी निकाली
इस मौके पर सेंटर के नोडल प्रभारी डा. जितेंद्र दौनेरिया ने मरीजों को फल वितरण किया। कार्यक्रम में डा. प्रभात अग्रवाल, डा. प्रीति भारद्वाज, डा. अंकुर गोयल, डा. आरती अग्रवाल आदि मौजूद रहे। स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डा. सीमा यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली।